Weather Forecast Live: मुंबई में भारी बारिश से जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट aajtak.in नई दिल्ली, 5 July, 2020 Weather Forecast Today Live Updates, IMD Rain Alert: मुंबई पूरी तरह मॉनसून की चपेट में है. मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शनिवार से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. रविवार सुबह कुछ देर के लिए बारिश रुकी लेकिन चंद घंटे में ही बारिश ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. चेंबूर और अंधेरी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. Weather Forecast today Live Updates, Delhi-NCR-UP IMD weather Alert, Mumbai Rain (मौसम का हाल-फोटो-PTI) मुंबई और बिहार के कई इलाकों में जलभराव उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश के आसार दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना, गर्मी से राहत भारत के मैदानी हिस्सों में मॉनसून ने तेजी पकड़ी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिम-मध्य और बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से देश के ज्यादातर हिस्से में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 4-5 दिनों में मध्य और उत्तर भारत क...
Ham ek news channel chalate Hain aur har roj Express timing per ham hamare news batate Hain kaun si khabar Chali kaun si khabar dawai gai kaun si news per log baat karna chahte hain kaun si news per baat nahin karna chahte aur hamare buddhi JV khabar hain kya kya khabar chupate Hain iska pura beaapko