सचिन पायलट ने अपनाया नया रुख, गांधी परिवार के पास पहुंचने की कर रहे हैं कोशिश! Express timing Updated : July 15, 2020 12:20 IST पायलट की टिप्पणी उस वक्त आई, जब कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई का नया दौर शुरू किया. उन्हें नोटिस भेजा गया. सचिन पायलट के ताज़े बयान का क्या मतलब है? (फाइल फोटो) नई दिल्ली: सचिन पायलट (Sachin Pilot) द्वारा बुधवार सुबह किए गए दावे- 'मैं आज भी कांग्रेसी ही हूं'- से लगता है, वह गांधी परिवार तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और ज़ोर देकर कहना चाहते हैं कि उनके BJP में शामिल होने की अटकलें दरअसल गांधी परिवार से उनके रिश्ते बिगाड़ने की कोशिश हैं. उनकी टिप्पणी उस वक्त आई, जब कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई का नया दौर शुरू किया. उन्हें नोटिस भेजा गया, जिसमें शुक्रवार तक का वक्त देकर उनसे पूछा गया है कि क्यों उन्हें विधायक के तौर पर अयोग्य घोषित नहीं किया जाए. वैसे उन्हें दी जाने वाली सज़ा का ज़्यादातर हिस्सा मंगलवार को ही घोषित कर दिया गया...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत स्वागत है Express time मैं आप अपनी बात रख सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे आपका दिन शुभ हो