सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

क्यों आया सनी देओल को गुस्सा, बोले- 'इंदिरानगर का गुंडा हूं क्या'इस डायलॉग को सनी देओल ने

क्यों आया सनी देओल को गुस्सा, बोले- 'इंदिरानगर का गुंडा हूं क्या' इस डायलॉग को सनी देओल ने  इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेक‍िन इसमें वे राहुल द्रव‍िड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए. सनी देओल ने किया दामिनी का आइकॉन‍िक सीन गुस्से में नजर आए सनी देओल फैंस ने खूब की सनी की तारीफ एक्टर सनी देओल फिल्मों में अपने दमदार एक्शन ही नहीं बल्क‍ि अपने डायलॉग्स के लिए भी मशहूर हैं. दामिनी फिल्म का फेमस डायलॉग 'तारीख पे तारीख' आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेक‍िन इसमें वे राहुल द्रव‍िड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए.  सनी ने इंस्टाग्राम पर यह वीड‍ियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें स्क्र‍िप्ट पढ़ने को बोलता है. सनी को अपने ही तारीख पे तारीख डायलॉग को दोहराना है. शख्स उन्हें डायलॉग में और इंटेन्स‍िटी लाने को कहता है. ऐसा जब चौथी बार होता है तो सनी भड़क उठते हैं. वे शख्स के हाथ से स्क्र‍िप्ट छ‍ीनकर कहते...