इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेकिन इसमें वे राहुल द्रविड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए.
एक्टर सनी देओल फिल्मों में अपने दमदार एक्शन ही नहीं बल्कि अपने डायलॉग्स के लिए भी मशहूर हैं. दामिनी फिल्म का फेमस डायलॉग 'तारीख पे तारीख' आज भी बहुत पॉपुलर है. अब इस डायलॉग को सनी देओल ने दोबारा क्रिएट किया है, जिसमें उनका वही पुराना अंदाज देखा जा सकता है. लेकिन इसमें वे राहुल द्रविड़ के एक वायरल डायलॉग को भी बोलते नजर आए.
सनी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने को बोलता है. सनी को अपने ही तारीख पे तारीख डायलॉग को दोहराना है. शख्स उन्हें डायलॉग में और इंटेन्सिटी लाने को कहता है. ऐसा जब चौथी बार होता है तो सनी भड़क उठते हैं. वे शख्स के हाथ से स्क्रिप्ट छीनकर कहते हैं 'अरे तूने मुझे क्या समझा है, इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं क्या.
फैंस ने की तारीफ
इस मजेदार वीडियो पर सनी ने लिखा 'नहीं होना मुझे वायरल यार'. हालांकि ये काफी वायरल हो गया है और लोग इसमें सनी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'सेम एनर्जी 1993 टाइम दामिनी'. एक और ने लिखा 'सर जी वही गुस्सा वही स्टाइल'. एक ने लिखा 'सर अगर आप ऐसे तारीख देते रहे तो सामने वाले इंसान को जरूर हार्ट अटैक आ जाएगा'.
इंस्टाग्राम वीडियो :⬇️
सनी देओल तीन बार तारीख पर तारीख
https://youtu.be/STb-0VW1ZRY
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत स्वागत है Express time मैं आप अपनी बात रख सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे आपका दिन शुभ हो