- नोएडा: फिल्म सिटी के बाहर भारी फोर्स तैनात, मीडिया के सामने आत्मसमर्पण कर सकता है विकास दुबे
विकास दुबे - फोटो : amar ujal
चर्चा है कि पांच लाख का इनामी मीडिया के माध्यम से आत्मसमर्पण कर सकता है। इसीलिए पुलिस फिल्म सिटी के बाहर बड़ी संख्या में तैनात है।
इससे पहले फरीदाबाद में ठहरा था विकास दुबे
मालूम हो कि कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह एक बार फिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
हालांकि इस बार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके एक बॉडीगार्ड प्रभात उर्फ कार्तिकेय मिश्रा और दूर के रिश्तेदार पिता-पुत्र श्रवण मिश्रा और अंकुर मिश्रा को धर दबोचा है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार 9एमएम पिस्टल और 45 कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो पिस्टल कानपुर पुलिस से मुठभेड़ के दौरान विकास और उसके गुर्गों ने लूटी थीं।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्हें विकास दुबे और उनके गुर्गों के बड़खल मोड़ स्थित ओयो गेस्ट हाउस में छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर पुलिस ने अपनी क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ होटल को घेर लिया।
हालांकि तब तक होटल में ठहरे विकास दुबे और प्रभात वहां से चेकआउट करके जा चुके थे। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें विकास दुबे नजर आया।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लेबल
Express time
लेबल:
Express time
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत स्वागत है Express time मैं आप अपनी बात रख सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे आपका दिन शुभ हो