विकास दुबे और लल्लन वाजपेयी, एक ही सिक्के के दो पहलू’, दोनों बराबर बांटते थे उगाही, मृतक संतोष शुक्ला के भाई ने सुनाई तीन दशक की कहानी
विकास दुबे और लल्लन वाजपेयी, एक ही सिक्के के दो पहलू’, दोनों बराबर बांटते थे उगाही, मृतक संतोष शुक्ला के भाई ने सुनाई तीन दशक की कहानी
मनोज शुक्ला ने बताया कि "2001 में उनके भाई की हत्या के दौरान पुलिस ने जो भूमिका निभायी थी, उसका दुष्परिणाम अब सामने आया है।
कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत का जिम्मेदार विकास दुबे फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। वहीं अब विकास दुबे को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं। भाजपा नेता संतोष शुक्ला की पुलिस थाने में हत्या का आरोप विकास दुबे पर लगा था। अब उनके भाई मनोज शुक्ला ने विकास दुबे के बीते तीन दशक की कहानी बतायी है कि कैसे विकास दुबे और लल्लन वाजपेयी उगाही का काम करते थे किस तरह से उसने राजनीति और प्रशासन में अपनी पकड़ बनायी हुई थी।
कानपुर
देश की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के वांछित अपराधी विकास दुबे (Vikas Dubey Kanpur Encounter) का पता लगाने के अभियान में शामिल किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद कर रहे हैं, ताकि अपराधी दुबे का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि इस गैंगस्टर के नाम पर करीब 60 मामले दर्ज हैं, इसके अलावा उसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।
STF की मदद करेंगे IB के अधिकारी
सूत्रों का कहना है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स को संदेह है कि गैंगस्टर चंबल के बीहड़ों में छिपा हो सकता है। उन्होंने दुबे के ठिकाने का पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस से भी मदद मांगी है। पुलिस उसके ठिकाने की तलाश में लगी है, वहीं अगर आगामी 24 घंटों के अंदर उसका पता नहीं चल पाता है तो राज्य सरकार उसका पता बताने वाले को भारी इनाम देने की घोषणा कर सकती है। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि दुबे का कई राज्य के राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसी- यूपी पुलिस के साथ गहरे संबंध थे। एक शीर्ष आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘यूपी में बदमाशों, राजनेताओं और नौकरशाहों के बीच सभी सांठगांठ का खुलासा होगा।’
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1279702104584491008?s=19
इस बीच आईजी ने स्पष्ट कह दिया है कि स्थानीय थानों के पुलिसकर्मियों की पड़ताल की जा रही है कि विकास को दबिश की जानकारी कैसे मिली। जिसे भी दोषी पाया जाएगा, उस पर हत्या का चार्ज लगेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत स्वागत है Express time मैं आप अपनी बात रख सकते हैं हम आपको जवाब जरूर देंगे आपका दिन शुभ हो