सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कानपुर शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई / चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा गिरफ्तार, कल पूरे थाने को लाइन अटैच किया गया था


कानपुर शूटआउट मामले में बड़ी कार्रवाई / चौबेपुर थाने के एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा गिरफ्तार, कल पूरे थाने को लाइन अटैच किया गया था

Kanpur encounter case: Amar Dubey, close aide of history-sheeter Vikas Dubey has been killed in an encounter

  • तिवारी पर विकास दुबे के बचाव का आरोप है, शर्मा के पास दबिश से पहले विकास दुबे ने फोन कर धमकी दी थी
  • हत्याकांड की जांच कर रहे एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव का तबादला, चौबेपुर थाने के 68 पुलिसकर्मी लाइन

Jul 08, 2020, 05:07 PM IST

कानपुर. बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के मामले में इस इलाके के थानेदार विनय तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिवारी के अलावा दरोगा केके शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, तिवारी पर शहीद डीएसपी देंवेंद्र ने गैंगस्टर विकास दुबे का बचाव करने का आरोप लगाया था।
पुलिस जांच में सामने आया था कि विकास दुबेने केके शर्मा को फोनकर धमकाया था और पुलिस टीम को गांव में आने से रोकने को कहा था। इससे पहले चौबेपुर थाने के सभी 68 कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया गया था।

जांच कर रहे डीआईजी का भी तबादला
इससे पहले मंगलवार को हत्याकांड की जांच कर रहे एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव त्रिपाठी को सरकार ने हटाकर पीएसी भेज दिया गया था। हत्याकांड में शहीद हुए डीएसपी देवेंद्र का एक खत सामने आया था। यह खत तत्कालीन कानपुर एसएसपी अनंत देव को लिखा गया था। इसमें कहा गया था कि चौबेपुर के थानेदार विनय तिवारी, विकास दुबे को बचाने का काम कर रहे हैं और इन पर कार्रवाई की जाए।

विकास का करीबी अमर एनकाउंटर में मारा गया

चौबेपुर के बिकरू गांव में हुए शूटआउट के 5 दिन बाद पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीबीअमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। अमर 2 जुलाई को बिकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था।

एनकाउंटर के बाद अमर का शव।

दूसरी ओर विकास मंगलवार को फरीदाबाद के एक होटल में देखा गया। यूपी पुलिस ने उस पर इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। यहयूपी में किसी अपराधी पर अब तक का सबसे बड़ा इनाम है।

सूत्रों के मुताबिक विकास और उसका साथी प्रभात फरीदाबाद के सेक्टर-87 में रिश्तेदारश्रवणके घर रुके थे। इससे पहले उन्होंने होटल में रूम बुक करवाने की कोशिश की, लेकिन आईडी में फोटो क्लीयर नहीं होने की वजह से बुकिंग नहीं कर पाए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास भाग गया। पुलिस ने श्रवण, उसके बेटे अंकुर और प्रभातको गिरफ्तार कर लिया है।इनके पास 4पिस्टलमिली हैं, इनमें से2 यूपी पुलिस की हैं।बिकरू शूटआउट में बदमाशों ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर कर उनके हथियार भी लूट लिए थे।

अमर मध्यप्रदेश भागना चाहता था
फरीदाबाद तक अमर भी विकास के साथ था, लेकिन पुलिस की सख्ती को देखते हुए दोनों अलग-अलग हो गए। अमर हमीरपुर होते हुए मध्यप्रदेश भागना चाहता था, इसलिएमंगलवार रात हमीरपुर में एक रिश्तेदार के घर पहुंच गया।

अमर की ऑटोमैटिक गन बरामद
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि अमर के हमीरपुर में होने की सूचना पर एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। अमर को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग कर दी। इससे एसआई मनोज शुक्ला और एसटीएफ का एक सिपाही घायल हो गया।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमर मारा गया। हमीरपुर के एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अमर की ऑटोमैटिकगन और एक बैग बरामद कर लिए हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।

अमर ने सीओ की हत्या की थी
अमर ने 10 बदमाशों के साथ बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की थी। अमर और उसके साथी मिश्र को घसीटकर विकास दुबे के मामा प्रेम कुमार पांडे के घर में ले गए और गोलियों से भून दिया। धारदार हथियार से भी वार किए थे। प्रेम कुमार पांडे एनकाउंटर में पहले ही मारा जा चुका है।

अमर दुबे (बाएं) विकास दुबे के साथ। (फाइल फोटो)

अमर का लखनऊ में भी घर
कानपुर शूटआउट की एफआईआर में अमर दुबे का नाम 14वें नंबरपर और वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट में पहले नंबर पर था। अमर और विकास रिश्तेदार थे। अमर रंगदारी और शराब के ठेकों से वसूली करता था।

कानपुर एनकाउंटर के बाद पुलिस ने विकास की गैंग में शामिल लोगों के फोटो जारी किए थे।

विकास के साले के घर भी दबिश
यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के शहडोल में विकास के साले राजू निगम के घर भी दबिश दी। राजू नहीं मिला तो, एसटीएफ की टीम उसके बेटे को साथ ले गई। वहीं राजू का कहना है कि 15 साल से उसका विकास से कोई कॉन्टैक्ट नहीं है, पुलिस चाहे तो कॉल डिटेल निकाल कर जांच कर सकती है।

यूपी, हरियाणा समेत 5 राज्यों में अलर्ट
गुड़गांव के कमिश्नर केके राव ने एक ऑडियो मैसेज में कहा है कि विकास गुड़गांव में एंट्री कर सकता है। उसके पास पर्सनल गाड़ी नहीं है।वह थ्री-व्हीलर या टैक्सी से मूवमेंट कर सकता है। सभी बॉर्डर पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही यूपी, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा में अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में पुलिस विकास और उसके गुर्गों की तलाश कर रही है।विकास की पहचान के तौर पर बताया गया है कि वह लंगड़ा कर चलता है।

विकास काएक और साथी गिरफ्तार
इस बीच कानपुर पुलिस ने विकास दुबेकी गैंग में शामिल श्यामू बाजपेयी को भी गिरफ्तार कर लिया है। श्यामू केपैरमें गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। श्यामू का मकान विकास के घर के पास ही है।

श्यामू पर 25 हजार का इनाम था।उसके पास एक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले हैं।

पैर में गोली लगने के बाद श्यामू बाजपेयी।

बिकरू गांव में कुएं में हथियार होने की आशंका
पुलिस आज फिर बिकरू गांव पहुंची। वहां विकास दुबे के घर के पास एक कुआं है। आशंका है कि कुएं में हथियार फेंके गए हैं। हथियार तलाशने के लिए पुलिस ने पंपसेट लगवाकर कुएं का पानी निकलवाया।

हथियारों की तलाश में पुलिस कुएं से पानी निकलवाते हुए।

कानपुर शूटआउट केस में अब तक क्या हुआ?
2 जुलाई: विकास दुबे को गिरफ्तार करने 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी, विकास की गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।


3 जुलाई: पुलिस ने सुबह 7 बजे विकास के मामा प्रेमप्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया। 20-22 नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। विकास पर 2.5 लाख, अमर पर 25 हजार और दूसरे लोगों पर 18-18 हजार रुपए का इनाम घोषित।

https://twitter.com/ANI/status/1280772394957717509?s=19 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1280732350855299072?s=19

5 जुलाई: पुलिस ने विकास के नौकर और खास सहयोगी दयाशंकर उर्फ कल्लू अग्निहोत्री को घेर लिया। पुलिस की गोली लगने से दयाशंकर जख्मी हो गया। उसने खुलासा किया कि विकास ने पहले से प्लानिंगकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।


6 जुलाई: पुलिस ने अमर की मां क्षमा दुबे और दयाशंकर की पत्नी रेखा समेत 3 को गिरफ्तार किया। शूटआउट की घटना के वक्त पुलिस ने बदमाशों सेबचने के लिए क्षमा दुबे का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन क्षमा ने मदद करने की बजाय बदमाशों को पुलिस की लोकेशन बता दी। रेखा भी बदमाशों की मदद कर रही थी।


8 जुलाई: एसटीएफ ने विकास के करीबी अमर दुबे को मार गिराया।

कानपुर शूटआउट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायतों Express timing Updated: 17 Jul 2020, 11:30:00 AM राजस्थान सरकार पर आए संकट (Rajasthan Government Crisis) के बाद शुक्रवार पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस ने एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ एसओजी से शिकायत की है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा स्पीकर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गए हैं। पायलट गुट की याचिका पर दोपहर 1 बजे सुनवाई होनी है, वहीं स्पीकर (Rajasthan Vidhansabha Speaker) को नोटिस का जवाब देने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया। जयपुर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और  सचिन पायलट  खेमे के दो विधायकों की शिकायत एसओजी से की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से ये शिकायत पेश की गई है। इससे पहले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। होटल फेयरमोंट में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ...

आयुर्वेदिक काढ़ा अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए

मित्रों बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कई जगहों पर जो लोग घबराकर अपनी सर्दी-खांसी होने पर जांच करवाने जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसलिए कृपया सही प्रामाणिक लैबोरेट्रीज या सरकारी अस्पतालों में हीं जांच करवाएं अथवा जाँच के चक्कर में न पड़ कर स्वयं तीन तरह के जाँच घर पर करें, जो निम्नलिखित है :- 👇 1. कोई सुंगंधित फूल को सूंघे,अगर सुगंध (खुशबू) मिल रही है तो आप निगेटिव है, क्योंकि कोरोना संक्रमण में सूंघने (घ्राण) संवेदना समाप्त हो जाती है। 2. गुड़ खाएं.. अगर मीठा लगे तो आप निगेटिव है क्योंकि कोरोना संक्रमण में खाने का टेस्ट नहीं मिलता, स्वाद संवेदना भी कम हो जाता है। 3. 30 सेकेंड तक स्वास रोकें क्योंकि कोरोना पॉज़िटिव होने पर 10 सेकेंड भी स्वास रोकना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप 30 सेकंड तक आराम से स्वास रोक पाते हैं तो आप कोरोना नेगेटिव है। और अगर गले में प्रॉब्लम/परेशानी/खराश लगे तो दिन भर में 5-6 गोलकी (काली मिर्च)  चूसें..इसे चबा कर नही खाएं। और ठंढा पानी और ठंडी चीज बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करें। ग़र्म पानी पिएं, गर्म पानी नमक बीटाडीन से गरारे करते रहे...

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?  कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। ऑनलाइन Express timing नोएडा | Updated:  BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।