सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kanpur Encounter Live News Updates: 7 दिन तक भागता रहा विकास दुबे, गिरफ्तारी के बाद कानपुर पहुंचते ही एनकाउंटर में ढेर

Kanpur Encounter Live News Updates: 7 दिन तक भागता रहा विकास दुबे, गिरफ्तारी के बाद कानपुर पहुंचते ही एनकाउंटर में ढेर

Kanpur Encounter, Vikas Dubey Today Live Latest News Updates: पिछले तीन दशक में विकास दुबे पर कई मुकदमे दर्ज हुए। कई बार गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन किसी भी मामले में उसे सजा नहीं मिली है। शायद यही वजह है कि इस बार भी उसकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Kanpur Encounter, Vikas Dubey Today Live Latest News Updates: पिछले तीन दशक में विकास दुबे पर कई मुकदमे दर्ज हुए। कई बार गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन किसी भी मामले में उसे सजा नहीं मिली है। शायद यही वजह है कि इस बा








एनकाउंटर के बाद विकास दुबे को कानपुर के अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ कानपुर के पास टोल प्लाजा से 25 किलोमीटर दूर हुई। जब एसटीएफ की गाड़ी पलटी तो उसके बाद विकास दुबे पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा और फायरिंग करने लगा। जवाबी हमले में एसटीएफ की टीम ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। लेकिन जब उसे अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब गाड़ी पलटी उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, जबकि पुलिस की गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी।




कानपुर वेस्ट के एसपी ने बताया कि जब गाड़ी पलटी तो विकास दुबे पुलिस का पिस्टल छीनकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस पार्टी ने उसे घेरकर सरेंडर कराने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें विकास दुबे घायल हो गया था। हालांकि, एसपी ने ये नहीं बताया कि दुबे को कितनी गोलियां लगी थीं?

यूपी पुलिस ने पिछले आठ दिनों में विकास दुबे गैंग के पांच लोगों को मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुठभेड़ में मारे जाने वालों में विकास दुबे का मामा और चचेरा भाई भी शामिल है। उधर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे और उसके बेटे पर भी शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने ऋचा, विकास के बेटे और उसके नौकर को लखनऊ के कृष्णानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायतों Express timing Updated: 17 Jul 2020, 11:30:00 AM राजस्थान सरकार पर आए संकट (Rajasthan Government Crisis) के बाद शुक्रवार पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस ने एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ एसओजी से शिकायत की है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा स्पीकर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गए हैं। पायलट गुट की याचिका पर दोपहर 1 बजे सुनवाई होनी है, वहीं स्पीकर (Rajasthan Vidhansabha Speaker) को नोटिस का जवाब देने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया। जयपुर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और  सचिन पायलट  खेमे के दो विधायकों की शिकायत एसओजी से की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से ये शिकायत पेश की गई है। इससे पहले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। होटल फेयरमोंट में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ...

आयुर्वेदिक काढ़ा अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए

मित्रों बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कई जगहों पर जो लोग घबराकर अपनी सर्दी-खांसी होने पर जांच करवाने जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसलिए कृपया सही प्रामाणिक लैबोरेट्रीज या सरकारी अस्पतालों में हीं जांच करवाएं अथवा जाँच के चक्कर में न पड़ कर स्वयं तीन तरह के जाँच घर पर करें, जो निम्नलिखित है :- 👇 1. कोई सुंगंधित फूल को सूंघे,अगर सुगंध (खुशबू) मिल रही है तो आप निगेटिव है, क्योंकि कोरोना संक्रमण में सूंघने (घ्राण) संवेदना समाप्त हो जाती है। 2. गुड़ खाएं.. अगर मीठा लगे तो आप निगेटिव है क्योंकि कोरोना संक्रमण में खाने का टेस्ट नहीं मिलता, स्वाद संवेदना भी कम हो जाता है। 3. 30 सेकेंड तक स्वास रोकें क्योंकि कोरोना पॉज़िटिव होने पर 10 सेकेंड भी स्वास रोकना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप 30 सेकंड तक आराम से स्वास रोक पाते हैं तो आप कोरोना नेगेटिव है। और अगर गले में प्रॉब्लम/परेशानी/खराश लगे तो दिन भर में 5-6 गोलकी (काली मिर्च)  चूसें..इसे चबा कर नही खाएं। और ठंढा पानी और ठंडी चीज बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करें। ग़र्म पानी पिएं, गर्म पानी नमक बीटाडीन से गरारे करते रहे...

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?  कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। ऑनलाइन Express timing नोएडा | Updated:  BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।