सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

LAC पर झड़प वाली जगह से 2 किमी पीछे हटी चीनी सेना, देखें क्या बनी सहमति

LAC पर झड़प वाली जगह से 1 किमी पीछे हटी चीनी सेना, देखें क्या बनी सहमति

10 Seconds

 

नई दिल्ली, 06 July 2020

भारत-चीन के बीच बीते 2 महीने के अधिक समय से लद्दाख सीमा पर तनाव जारी है. दोनों देश के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प भी हुई. इस झड़प में कई सैनिकों की जान चली गई. सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच कई बार वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई है. आज गलवान घाटी से एक बड़ी खबर आयी है. एलएसी के पास गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से चीनी सेना एक किलोमीटर पीछे हट गई है. दोनों सेना बातचीत के बाद नई पोजीशन में आ गई है. बफर जोन बनाने पर सहमति हुई है. ये तय हुआ है कि इसका उल्लंघन दोनों पक्ष नहीं करेंगे. देखें वीडियो.

Tags



गलवान घाटी से आ रही एक बहुत बड़ी खबर के मुताबिक चीनी फौज ने अपने तंबू समेटने ने शुरू कर दिए हैं और अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार चीनी फौज लगभग 2 किलोमीटर पीछे हट गई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बार-बार यह बात कह रहे थे कि वह भारत के साथ तनाव पर पूरी नजर रखे हुए हैं और वह किसी भी हाल में भारत से सैन्य टकराव नहीं चाहते। पीछे हटने की खबर फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद आई है जिस पर भारत के सैन्य अधिकारियों की मुहर लगना बाकी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपने शिविर भी उस स्थान से हटा लिए हैं और सैन्य वाहनों के साथ में टैंक जैसे युद्ध अस्त्र लगभग 2 किलोमीटर पीछे हटा लिया है। इसी के साथ अपुष्ट जानकारी के अनुसार भारतीय सेना भी समझौते के मुताबिक पीछे हट रही है। ध्यान देने योग्य है कि गलवान घाटी के विवाद के चलते दुनिया भर के तमाम देशों ने चीन को घेरना शुरू कर दिया था और भारत से प्रेरणा लेकर चीन की दादागिरी को ध्वस्त करने पर सभी देश आमादा हो गए थे।


ऐसे में बताया जा रहा है कि अब भारत की एक बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत होगी क्योंकि अभी हाल ही में PM नरेंद्र मोदी ने लद्दाख का दौरा करके अपने जवानों को हर स्थिति से निपटने की तैयारी करने के लिए कहा था। भारत की थल सेना के साथ भारत की जल सेना और भारत की वायुसेना वालों लगातार युद्धाभ्यास शुरू कर दिए थे और चीन को यह स्पष्ट संदेश दे दिया था इस बार की गलती उसकी संभवत ऐतिहासिक व आखरी गलती बन जाए। China ने भी अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ बनाने का प्रयास किया लेकिन उसका साथ पाकिस्तान के अलावा किसी और ने नहीं दिया।

लेकिन भारत के मोर्चाबंदी के साथ-साथ अमेरिका फिलीपींस वियतनाम ताइवान और जापान जैसे देशों ने भी अपनी सेना को सक्रिय कर दिया था। कुल मिलाकर चीन ने सही समय पर स्थितियों को भाप लिया और अपने सुरक्षित भविष्य के लिए अपने कदम पीछे हटा लिए हैं । आधिकारिक पुष्टि होने के बाद यह विपक्ष के उन नेताओं को एक बहुत बड़ा जवाब होगा जो लगातार प्रधानमंत्री के ऊपर हमलावर होकर चीन को खुश होने का मौका दे रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायतों Express timing Updated: 17 Jul 2020, 11:30:00 AM राजस्थान सरकार पर आए संकट (Rajasthan Government Crisis) के बाद शुक्रवार पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस ने एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ एसओजी से शिकायत की है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा स्पीकर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गए हैं। पायलट गुट की याचिका पर दोपहर 1 बजे सुनवाई होनी है, वहीं स्पीकर (Rajasthan Vidhansabha Speaker) को नोटिस का जवाब देने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया। जयपुर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और  सचिन पायलट  खेमे के दो विधायकों की शिकायत एसओजी से की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से ये शिकायत पेश की गई है। इससे पहले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। होटल फेयरमोंट में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ...

आयुर्वेदिक काढ़ा अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए

मित्रों बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कई जगहों पर जो लोग घबराकर अपनी सर्दी-खांसी होने पर जांच करवाने जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसलिए कृपया सही प्रामाणिक लैबोरेट्रीज या सरकारी अस्पतालों में हीं जांच करवाएं अथवा जाँच के चक्कर में न पड़ कर स्वयं तीन तरह के जाँच घर पर करें, जो निम्नलिखित है :- 👇 1. कोई सुंगंधित फूल को सूंघे,अगर सुगंध (खुशबू) मिल रही है तो आप निगेटिव है, क्योंकि कोरोना संक्रमण में सूंघने (घ्राण) संवेदना समाप्त हो जाती है। 2. गुड़ खाएं.. अगर मीठा लगे तो आप निगेटिव है क्योंकि कोरोना संक्रमण में खाने का टेस्ट नहीं मिलता, स्वाद संवेदना भी कम हो जाता है। 3. 30 सेकेंड तक स्वास रोकें क्योंकि कोरोना पॉज़िटिव होने पर 10 सेकेंड भी स्वास रोकना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप 30 सेकंड तक आराम से स्वास रोक पाते हैं तो आप कोरोना नेगेटिव है। और अगर गले में प्रॉब्लम/परेशानी/खराश लगे तो दिन भर में 5-6 गोलकी (काली मिर्च)  चूसें..इसे चबा कर नही खाएं। और ठंढा पानी और ठंडी चीज बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करें। ग़र्म पानी पिएं, गर्म पानी नमक बीटाडीन से गरारे करते रहे...

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?  कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। ऑनलाइन Express timing नोएडा | Updated:  BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।