सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rajasthan Phone Taping Issue: अब हरकत में आया ‘Amit Shah’ का मंत्रालय, Ashok Gehlot सरकार से जवाब-तलब

Express news

Rajasthan Phone Taping Issue: अब हरकत में आया ‘Amit Shah’ का मंत्रालय, Ashok Gehlot सरकार से जवाब-तलब 

By: एक्सप्रेस टाइमिंग Updated: 19 Jul 2020, 08:30 AM IST

Rajasthan Phone Taping Issue: गृह मंत्रालय ने विधायक भंवरलाल शर्मा और एक कारोबारी के बीच कथित लेन-देन की बातचीत की फोन टैपिंग मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है।

जयपुर/नई दिल्ली

राजस्थान की गहलोत सरकार को गिराने के लिए विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला अब केंद्र और राज्य के बीच टकराव की स्थिति खड़ी कर सकता है। दरअसल, राज्य के इस हाइप्रोफाइल को चुके मामले में केंद्र सरकार ने दखल दे दिया है। गृह मंत्रालय ने विधायक भंवरलाल शर्मा और एक कारोबारी के बीच कथित लेन-देन की बातचीत की फोन टैपिंग मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव से जवाब तलब किया है।

गौरतलब है कि भाजपा ने निजता के हनन का मामला उठाते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ने फोन टैपिंग की गाइडलाइन की पालन नहीं किया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री का नाम आने के बाद से 'ऊपर’ से मिले निर्देश पर सभी तथ्यों की अपने स्तर से पड़ताल की जा रही है। जानकारों की मानें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रवैये से केंद्र सरकार को लग रहा है कि कई अन्य लोगों की बातचीत की टैपिंग कराई गई हो सकती है।

गहलोत ने मोदी-शाह जोड़ी पर भी लगाए हैं आरोप

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि भाजपा में मोदी और शाह के आगे कोई नहीं है। भाजपा ने छह साल के शासन में देश के लोकतांत्रिक, जातीय और सामाजिक ताने-बाने को तोड़ दिया है। क्या हम जानते हैं कि भाजपा में मोदी-शाह से आगे कोई नहीं है? यह चौंकाने वाला है कि तीन-चार मंत्रियों के अलावा जनता को यह भी नहीं पता है कि मोदी के मंत्रिमंडल में सभी कौन हैं?

... इधर, भाजपा के परिवाद की जांच एफएसएल रिपोर्ट के बाद

भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार रात को अशोक नगर थाने में दर्ज कराए गए परिवाद की जांच अभी शुरू नहीं की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसओजी-एसीबी में दर्ज हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़े मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉडिंग की एफएसएल जांच में गलत साबित होने पर भाजपा का परिवाद पर अनुसंधान किया जाएगा।

दरअसल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने शुक्रवार रात को अशोक नगर थाने में परिवाद दिया था। इसमें बताया था कि मुख्यमंत्री निवास से ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर भाजपा और भाजपा नेताओं और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बेबुनियाद कूटरचित ऑडियो के जरिए फर्जी आरोप लगाए गए हैं, जिससे भाजपा की मानहानि हुई है।

वॉइस सैंपल लेने के लिए कोर्ट का सहारा लेगी एसओजी

विधायकों की खरीद फरोख्त के मामले की जांच कर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम हर कदम में सावधानी बरत रही है। इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया हैं। इस मामले में गिरफ्तार हो चुके अशोक सिंह, भरत मालानी और दूसरी एफआईआर में बिचौलिए संजय जैन को गिरफ्तार करने से लेकर अन्य नेताओं की वॉइस सैंपल लेने के लिए एसओजी कोर्ट का सहारा लेगी। एसओजी ने संजय जैन को शनिवार को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया हैं। पुलिस अब संजय जैन से पूछताछ करके ऑडियो रिकार्डिंग के बारे में जानकारी जुटाएगी।

एसआईटी का गठन

राजस्थान में हाई प्रोफाइल जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का प्रभारी सीआईडी के एसपी आइपीएस विकास शर्मा को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए एटीएस एएसपी धर्मेंद्र यादव, सीआईडी एएसपी जगदीश व्यास, जोधपुर कमिश्नरेट की सहायक पुलिस आयुक्त कमल सिंह, एटीएस उपअधीक्षक मनीष शर्मा, सीआईडी निरीक्षक कैलाश जिंदल, एटीएस निरीक्षक सुमन कविया और रमेश पारीक को दल में शामिल किया है। इन अधिकारियों को कहा गया है कि इस प्रकरण का अनुसंधान कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी तय करें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायतों Express timing Updated: 17 Jul 2020, 11:30:00 AM राजस्थान सरकार पर आए संकट (Rajasthan Government Crisis) के बाद शुक्रवार पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस ने एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ एसओजी से शिकायत की है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा स्पीकर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गए हैं। पायलट गुट की याचिका पर दोपहर 1 बजे सुनवाई होनी है, वहीं स्पीकर (Rajasthan Vidhansabha Speaker) को नोटिस का जवाब देने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया। जयपुर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और  सचिन पायलट  खेमे के दो विधायकों की शिकायत एसओजी से की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से ये शिकायत पेश की गई है। इससे पहले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। होटल फेयरमोंट में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ...

आयुर्वेदिक काढ़ा अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए

मित्रों बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कई जगहों पर जो लोग घबराकर अपनी सर्दी-खांसी होने पर जांच करवाने जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसलिए कृपया सही प्रामाणिक लैबोरेट्रीज या सरकारी अस्पतालों में हीं जांच करवाएं अथवा जाँच के चक्कर में न पड़ कर स्वयं तीन तरह के जाँच घर पर करें, जो निम्नलिखित है :- 👇 1. कोई सुंगंधित फूल को सूंघे,अगर सुगंध (खुशबू) मिल रही है तो आप निगेटिव है, क्योंकि कोरोना संक्रमण में सूंघने (घ्राण) संवेदना समाप्त हो जाती है। 2. गुड़ खाएं.. अगर मीठा लगे तो आप निगेटिव है क्योंकि कोरोना संक्रमण में खाने का टेस्ट नहीं मिलता, स्वाद संवेदना भी कम हो जाता है। 3. 30 सेकेंड तक स्वास रोकें क्योंकि कोरोना पॉज़िटिव होने पर 10 सेकेंड भी स्वास रोकना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप 30 सेकंड तक आराम से स्वास रोक पाते हैं तो आप कोरोना नेगेटिव है। और अगर गले में प्रॉब्लम/परेशानी/खराश लगे तो दिन भर में 5-6 गोलकी (काली मिर्च)  चूसें..इसे चबा कर नही खाएं। और ठंढा पानी और ठंडी चीज बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करें। ग़र्म पानी पिएं, गर्म पानी नमक बीटाडीन से गरारे करते रहे...

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?  कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। ऑनलाइन Express timing नोएडा | Updated:  BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।