सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सड़कों पर जारी है संग्राम: कंपकंपाती ठंड में डटे हैं किसान, बोले- हक मांगने आए हैं, भीख नहीं

दिल्ली के बुराड़ी डीडीए मैदान में कंपकपाती ठंड के बीच किसान डटे हुए हैं। किसानों का कहना है कि वे हक मांगने आए हैं, भीख नहीं। उन्होंने एक स्वर में कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी है। देश को अन्न देने वाला किसान आज इस ठंड में अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरा है। हम बिल वापस कराए बिना नहीं लौटेंगे। किसानों का कहना था कि घर के खर्च से लेकर बच्चों की पढ़ाई, बेटी का ब्याह और सब काम के लिए अपनी फसल की बिक्री पर निर्भर हैं, लेकिन इस कानून के बाद हम अपना नियंत्रण खो देंगे।

बुराड़ी के डीडीए मैदान में रविवार साढ़े 12 बजे के करीब किसानों ने परिसर में ही सरकार विरोधी मार्च निकाला और नारेबाजी की। झंडे के साथ नारा लगाते हुए किसान परिसर में घूमे और एक जगह एकत्रित होकर सभा की। आंदोलन का हिस्सा रहे किसान गुरमीत सिंह का कहना है कि हम लोग तो यहां आ गए हैं, लेकिन हमारे कई साथी सिंघू बार्डर पर हैं। हम भी जंतर-मंतर जाने के लिए एकत्रित हुए हैं, लेकिन हमें जंतर मंतर जाने नहीं दिया जा रहा है।

https://www.facebook.com/testerExpress.in/videos/380336203026207/किसानों की बात



गुरमीत ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में हैं। क्या हमें सरकार के विरोध का अधिकार भी नहीं है। हमें जंतर मंतर न जाकर बुराड़ी मैदान लाया गया। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां आंदोलन में आए हरजिंदर ने बताया कि हम साथ में राशन, लकड़ी और बाकी सामान लाए हैं। हम यहां से बिल वापस कराए बिना लौटने वाले नहीं हैं। हमें रोकने के लिए यहां छावनी बना दी है।

भोजन लेकर पहुंच रहे लोग
बुराड़ी मैदान में डटे किसान अपने लिए राशन, ईंधन और जरूरी सामान लेकर आए हैं। साथ ही दिल्ली के स्थानीय लोग भी उनके लिए खाना और जरूरी सामान ला रहे हैं। भोजन लेकर पहुंचे मनमीत सिंह ने बताया कि हम किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं, लेकिन हम यहां किसानों के लिए आए हैं। किसान देश को खिलाता है और आज यहां ठंड में मौजूद हैं। इसलिए हम लोगों ने अपनी वैन में 600 लोगों के लिए भोजन लेकर आए हैं। किसानों से कहा है कि अगर मैं उनकी किसी और तरह से मदद कर सकूं तो मुझे खुशी होगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बुराड़ी के डीडीए मैदान में चारों तरफ गेट के पास पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। परिसर में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग हो रही है। उसका नंबर नोट किया जा रहा है। आने का कारण पूछा जा रहा है। आंदोलन में आने वालों को रोका नहीं जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से अपने साधनों से आ रहे हैं।




परिसर में लग रहे टेंट
बुराड़ी परिसर में किसानों की संख्या कम है। यहां लगभग 1000 किसान हैं। लेकिन, यहां बड़े-बड़े टेंट लग रहे हैं। उनके खाने के लिए रसोई, सोने और ओढ़ने के लिए बिस्तर लगाए गए हैं। किसानों का कहना है कि हो सकता है कि हम लोगों के समर्थन में आने वाले किसानों के लिए यहां व्यवस्था हो रही हो, लेकिन जो किसान यहां आ रहा है वह अपनी व्यवस्था करके आ रहा है। हम किसी सरकार के भरोसे नहीं हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायत

Rajasthan Govt Crisis Live Update: कांग्रेस ने SOG में दर्ज कराई मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और 2 विधायकों के खिलाफ शिकायतों Express timing Updated: 17 Jul 2020, 11:30:00 AM राजस्थान सरकार पर आए संकट (Rajasthan Government Crisis) के बाद शुक्रवार पल-पल घटनाक्रम बदल रहा है। कांग्रेस ने एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायकों के खिलाफ एसओजी से शिकायत की है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) विधानसभा स्पीकर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) पहुंच गए हैं। पायलट गुट की याचिका पर दोपहर 1 बजे सुनवाई होनी है, वहीं स्पीकर (Rajasthan Vidhansabha Speaker) को नोटिस का जवाब देने के लिए शाम 5 बजे तक का वक्त दिया। जयपुर हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर ऑडियो क्लिप जारी करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और  सचिन पायलट  खेमे के दो विधायकों की शिकायत एसओजी से की है। मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से ये शिकायत पेश की गई है। इससे पहले दोनों विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। होटल फेयरमोंट में हॉर्स ट्रेडिंग के मसले ...

आयुर्वेदिक काढ़ा अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए

मित्रों बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कई जगहों पर जो लोग घबराकर अपनी सर्दी-खांसी होने पर जांच करवाने जा रहे हैं तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसलिए कृपया सही प्रामाणिक लैबोरेट्रीज या सरकारी अस्पतालों में हीं जांच करवाएं अथवा जाँच के चक्कर में न पड़ कर स्वयं तीन तरह के जाँच घर पर करें, जो निम्नलिखित है :- 👇 1. कोई सुंगंधित फूल को सूंघे,अगर सुगंध (खुशबू) मिल रही है तो आप निगेटिव है, क्योंकि कोरोना संक्रमण में सूंघने (घ्राण) संवेदना समाप्त हो जाती है। 2. गुड़ खाएं.. अगर मीठा लगे तो आप निगेटिव है क्योंकि कोरोना संक्रमण में खाने का टेस्ट नहीं मिलता, स्वाद संवेदना भी कम हो जाता है। 3. 30 सेकेंड तक स्वास रोकें क्योंकि कोरोना पॉज़िटिव होने पर 10 सेकेंड भी स्वास रोकना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप 30 सेकंड तक आराम से स्वास रोक पाते हैं तो आप कोरोना नेगेटिव है। और अगर गले में प्रॉब्लम/परेशानी/खराश लगे तो दिन भर में 5-6 गोलकी (काली मिर्च)  चूसें..इसे चबा कर नही खाएं। और ठंढा पानी और ठंडी चीज बिल्कुल नहीं इस्तेमाल करें। ग़र्म पानी पिएं, गर्म पानी नमक बीटाडीन से गरारे करते रहे...

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?

वीडियो: भाजपा के संबित पात्रा ने डिबेट में पूछा कि कांग्रेस नेताओं के परिजन के नाम, तो पवन खेड़ा का जवाब- मोदी जी के ससुर का नाम बताएं?  कांग्रेसी नेता ने इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता को हिदायत दी कि जो लोग राजनीति में नहीं हैं, उनके नाम राजनीतिक बहस में नहीं घसीटने चाहिए। ऑनलाइन Express timing नोएडा | Updated:  BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक टीवी न्यूज डिबेट के दौरान Congress नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र कर दिया, जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ससुर का नाम पूछ लिया। खेड़ा ने इसके अलावा कुछ और भी सवाल दागे, जिससे भाजपा नेता चर्चा के दौरान चुपचाप उनकी बात सुनते रहे। यह मामला हिंदी चैनल ‘आज तक’ के शो से जुड़ा है। एंकर रोहित सरदाना के साथ बहस के दौरान ये दोनों पैनलिस्ट मौजूद थे। पात्रा ने अपनी बात रखी थी और उसी दौरान कांग्रेसी नेताओं के परिजन के नाम का जिक्र किया था।