गुजरात में कर्फ्यू तोड़ रहे लड़कों को सबक / मंत्री के बेटे ने धमकी दी तो महिला कॉन्स्टेबल बोली- ये पुलिस की वर्दी तुम्हारे बाप की गुलामी के लिए नहीं पहनी।
गुजरात में कर्फ्यू तोड़ रहे लड़कों को सबक / मंत्री के बेटे ने धमकी दी तो महिला कॉन्स्टेबल बोली- ये पुलिस की वर्दी तुम्हारे बाप की गुलामी के लिए नहीं पहनी। एक्सप्रेस टाइमिंग Jul 13, 2020, 10:56 AM IST सूरत. वराछामेंस्वास्थ्य राज्यमंत्रीके बेटे और महिलाकॉन्स्टेबल के बीच कर्फ्यू के प्रोटोकॉल काउल्लंघन करने पर विवाद हो गया। मौके पर महिला कॉन्स्टेबल नेजमकर क्लास लगाई। घटनाशुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। इसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस से लेकर राजनीतिक गलियारे तक मेंमुद्दा छाया रहा।विवाद की शुरुआत कार सवार पांच युवकों के बिना मास्क पहने मिलनेऔर ‘एमएलए’ लिखी कारको रोके जाने के बाद हुई। इन युवकों ने मौके पर मंत्री के बेटे प्रकाशको बुला लिया था। महिलाकॉन्स्टेबल का नाम सुनीता यादव है। बेटे को पुलिस के पकड़े जाने पर मंत्रीकुमार कानाणी ने फोन किया। इसके बाद दोनोंके बीच बहस हो गई।करीब डेढ़ घंटे तक चले इस ड्रामे का ऑडियो वायरल हो गया। इस दौरान गाली-गलौच और कहासुनी सुनाई दे रहीहै। ऑडियो मेंमंत्री कानाणी की आवाज होने का दावा किया गया। मंत्री के बेटे ने सड़क पर खड़े रहने की ड्...